 
                        
        विद्युत व्यवस्था और राजस्व वसूली को लेकर अधीक्षण अभियंता ने ली बैठक
फलोदी. डिस्कोम विभाग जिला वृत फलोदी के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपखण्डों की बैठक पी.एस. राठौड़ अधीक्षण अभियन्ता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम फलोदी की अध्यक्षता में कृषि मण्डी समिती फलोदी के हॉल में आयोजित की गई। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने एवं 5 हजार से अधिक बकाया राशी वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करने हेतू सघन अभियान चलाने अन्यथा विद्युत संबंध विच्छेद करने के सख्त निर्देश जारी किये गये। मिटिंग के दौरान अल्पुराम चौधरी अधिशाषी अभियन्ता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम फलोदी, गिरधर अरोड़ा सहायक लेखाधिकारी प्रथम (राजस्व) फलोदी एवं वृत फलोदी के अन्तर्गत आने वाले उपखण्ड फलोदी, बाप, आउ, लोहावट, बापिणी के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    