सुपरवाइजर, बीएलओ की बैठक ली दिए दिशा निर्देश
सरवाड़ ओम आचार्य
आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने यहां उपखंड कार्यालय में चार दिवसीय हस्ताक्षर अभियान शुभारंभ किया। उपखंड अधिकारी तंवर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर आगामी चार दिनों तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें लोगों को अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाते हुए मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत लोगों को 26 अप्रैल को स्वयं मतदान करने एवं परिवार व आस-पड़ोस के अन्य लोगों को भी मतदान कराने के लिए जागरूक करने की अपील की जाएगी। इस दौरान स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा, गोपाल लाल धाकड़, पंकज शर्मा, तरुण गहलोत, निखिल जैन, बनवारी लाल शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा,भारमल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
सुपरवाइजर, बीएलओ की बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पंचायत समिति सभागार में भाग संख्या 01 से भाग संख्या 105 के समस्त सुपरवाइजर, बीएलओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने नवीन मतदाता सूची पीडब्ल्यूडी वोटर सूची, हम वोटर सूची, संशोधित सूची व मतदाता जागृत के लिए बूथ स्तर पर अब तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।
बैठक में चुनावी तंवर ने चुनावी पाठशाला की प्रगति रिपोर्ट के साथ बूथ स्तर पर आदर्श आचार संहिता की पालना का प्रमाण पत्र आदि बिंदुओं की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक बीएलओं से बिंदुवार चर्चा की। बैठक में स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2023 की तुलना में मत प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत करना।
इसके लिए प्रत्येक बीएलओ को अनुभागवार युवा मतदाताओं का मोबाइल, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनको जागृत करना है। साथ ही उनको अपने परिवार जनों को भी मतदान के प्रति जागृत करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप की नियमित बैठक लेने, मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से स्वीकृत 12 दस्तावेजों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में गोपाल लाल धाकड़, बनवारी लाल शर्मा, स्वीप मीडिया प्रभारी मुकेश कलवार, अनवर हुसैन आदि मौजूद रहे।