किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुरेश टांक ने भरा निर्दलीय से नामांकन
मदनगंज किशनगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन एक नामांकन दाखिल हुआ। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश टाक ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 2 नामांकन दाखिल हो चुके है। प्रत्याशी 6 नवंबर को 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। गुरुवार को सुरेश टाक ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व रविंद्र रंगमंच पर उनके समर्थन के साथ एकत्रित हुए। जहां पर उनके समर्थको के साथ सुरेश टाक ने उनके द्वारा विगत 5 सालों में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी 5 वर्षों का विजन आमजन को बताया। इसके पश्चात जुलूस रूप में सुरेश टाक नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुए। जुलूस सुमेर सिटी सेंटर, पुरानी मील चौराया, पहाड़िया चौराया, पुराना बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा। जहां पर सुरेश टाक में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जुलूस में टाक के समर्थक नाचते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते में जगह- जगह समर्थकों ने टाक को माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया। विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 3 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विकास चौधरी 4 तारीख को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वही चुनाव के मजेदार कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से मिल रहे हैं।