तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा जेल का औचक निरीक्षण
फलोदी . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला के अध्यक्ष विक्रान्त गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं मती पूर्णिमा गौड सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार दीपक कुमार सोनी, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, फलोदी (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जेल निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। सचिव तालुका विधिक सेवा समिति, फलोदी ने बताया कि जेल निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्व कैदियों से संवाद किया गया। कैदियों से समस्याओं के बारे मे चर्चा की और कैदियों को विधिक सहायता चाहने हेतु प्रार्थना पत्र पेश करने की जानकारी दी। जेल निरीक्षण के दौरान मैस, लाइट, पंखें आदि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। उक्त अवसर पर तालुका सचिव यशवन्त शर्मा, न्यायिक कर्मचारी मनोहर सिंह एवं चंदन सिंह उपस्थित रहे ।