Dark Mode
जेल का औचक निरीक्षण किया गया

जेल का औचक निरीक्षण किया गया

आमेट /राजसमंद.  बंदियों को पैरवी का अधिकार की सुनिश्चितता एवं कारागृह की सफाई व्यवस्था भोजन व्यवस्था इत्यादि के आकलन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मनीष कुमार वैष्णव द्वारा जिला कारागृह राजसमंद का दिनांक 18 जूलाई 2023 को दोपहर 03.05 पीएम पर औचक निरीक्षण किया गया।  
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मनीष कुमार वैष्णव द्वारा जिला कारागृह राजसमंद का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कुल 178 बंदी निरुद्ध मिले, जबकि कारागृह में बंदियों को रखने की अधिकतम क्षमता 55 है। सभी बन्दी स्वस्थ हैं। वक्त निरीक्षण बंदियों हेतु भोजन बनाया जा रहा था, न्यायाधीश श्री वैष्णव ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की जोकि संतोषजनक पाई गई। कारागृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक। बंदीयों को विधिक प्रावधानों के बारे मे जानकारी दी गई। बंदियों का नियमित अन्तराल में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जिन बंदियों की जमानत आदेश हो चुका है उनसे संवाद किया गया उन्है जमानती से सम्पर्क कर न्यायालय में जमानत मुचलके पेश करने हेतु अवगत करवाया गया। वक्त निरीक्षण आवक-जावक रजिस्टरों का अवलोकन किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को न्यायालय में पैरवी का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक बंदी से वन टू वन संवाद किया जिनमें से 02 बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त नहीं होना बताया जिस पर न्यायाधीश ने निःशुल्क विधिक सहायता के आवेदन करवाने के निर्देश दिये। माह जून और जुलाई में कुल 49 बंदी जेल से वीसी के माध्यम से न्यायालय में उपस्थिति दे रहे है। कारागृह में कोई भी बंदी 18 वर्ष से कम आयु का नहीं मिला। विधिक सहायता क्लिनिक पर एलएडीसीएस श्री नारायणलाल तेली एवं ऋतु शर्मा उपस्थित रह कर बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध करवा रहे है और वक्त निरीक्षण भी निरीक्षण में उपस्थित रह कर सहयोग किया। साथ अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!