निलम्बित सहायक अभियन्ता बहाल, जैतपुरा के रिक्त पद पर किया पदस्थापित
जयपुर। जयपुर डिस्काॅम प्रषासन द्वारा बुधवार को एक आदेष जारी कर निलम्बित चल रहे सहायक भियन्ता श्री अषोक कुमार मीना को बहाल कर दिया है। बहाल करने के उपरान्त श्री मीना को सहायक अभियन्ता (प.व.स), जयपुर डिस्काॅम, जैतपुरा के रिक्त पद पर पदस्थापित किया है। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेषक श्री र.एन.कुमावत ने बताया कि 9मार्च, 2023 को जैतपुरा में एक निगम कर्मचारी का फेटल एक्सीडेन्ट होने के कारण श्री अषोक कुमार मीना सहायक अभियन्ता-पवस, जैतपुरा को 10 मार्च को निलम्बित किया गया था। इस विद्युत दुर्घटना की जांच के लिये पुलिस उप
अधीक्षक सर्तकता जयपुर, अधिषासी अभियन्ता चैमू व कार्मिक अधिकारी जयपुर जिला वृत्त की संयुक्त कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी द्वारा इस प्रकरण की जांच कर डिस्काॅम प्रषासन को प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में सहायक अभियन्ताको दोषी नहीं माना गया। श्री कुमावत ने बताया कि जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के उपरान्त निलम्बित सहायक अभियन्ता श्री अषोक कुमार मीना को बहाल कर सहायक अभियन्ता-पवस जयपुर डिस्काॅम, जैतपुरा के रिक्त पद पर दस्थापित किया गया है। इसके साथ ही श्री मीना के निलम्बन काल की अवधि को भी नियमित कर दिया गया है।