
जरूरतमंद विधार्थियों को किया स्वेटर वितरण
मदनगंज किशनगढ़। लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक के तत्वावधान में लक्ष्मीनारायण बांगड़ के सौजन्य से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर में जरूरतमंद विधार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया। क्लब सदस्य विनीता मेहता ने बताया कि सेवा गतिविधि लायंस क्लब की महिलाओ की तरफ से ही संपन्न करवाई गई। क्लब सदस्य रीना गंगवाल के पास विद्यालय से 64 स्वेटर की आवश्यकता की सूचना आई। जिसे शांति देवी बांगड़ ने अविलंब अपना आर्थिक सहयोग देने पर सहमति जताई। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण बांगड़ की माता समाजसेवी शांति देवी बांगड़ और क्लब सदस्य ममता जैन, मानसी गोयल, अंजू गोधा, रीना गंगवाल, विनीता मेहता, के साथ ही उर्मिला गुप्ता, मंजू मीणा, सरोज शर्मा, शिल्पी, अंजुबाला आदि शिक्षिकाए उपस्थित थे। शाला प्रधान महेंद्र लखारा ने सभी का आभार जताया।