
गीता जयंती पर 151 विधार्थीयों को स्वेटर वितरित
रतनगढ़ । देवकिशन स्मृति सेवा समिति द्वारा गीता जयंती के अवसर राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम लोहा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम कादिया में चयनित 151 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य इंद्रराज खिचड़ ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए हमारी परम्परा व संस्कृति को साथ लेकर चलने पर विशेष ज़ोर दिया । समिति के उपाध्यक्ष सीताराम जांगिड व सी ए भुवनेश्वर इंदोरिया ने विचार व्यक्त किए।समिति सदस्यों ने विशेष रूप से तैयार किया भोजन भी बच्चों को परोसा। शालाओं के स्टाफ द्वारा समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए नेक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के राकेश सोनी, ज़िला परिषद सदस्य पप्पू कड़वासरा, विश्वास निरंकारी, किशनलाल, विनोद सिशोदिया, रमेश महला, मोतीराम जांगिड, मनफुल महला, मंजु शर्मा, महेंद्र कुमार, स्वाति पारीक व ग्रामीणजन उपस्थित थे।