Dark Mode
बच्चों को स्वेटर वितरित

बच्चों को स्वेटर वितरित

अरांई। सामाजिक सरोकार के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चो को स्टाफ द्वारा स्वेटर वितरित किये गये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादिया के प्रधानाचार्य सरिता गोस्वामी े बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। उन्होने बताया कि तेज सर्दी के कारण कुछ बच्चे विद्यालय नहीं आ पाते। बच्चों को नियमित रखने के लिए विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वेटर, टाेपे, मोजे वितरित किये गये। समारोह में एसएमसी अध्यक्ष रामस्वरूप सैन, व्याख्याता रामप्रसाद शर्मा, लादू लााल जाट, सुभाषचन्द्र जोशी, पार्वती, दिनेश शर्मा, मनीष माथूर, दीपक शर्मा, शबनम अब्बासी, आशारानी, जसराज जाट, सुखपाल चौधरी, रामदयाल सिंह, प्रमिला, जीतूरानी, सावित्री शर्मा, लक्ष्मण मेहरा, रामकुवांर जेवल्या सहित स्टाफ मोजूद थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील कॉलोनी में भामाषाह भवानी शंकर सैन ने स्व रामधन सैन की स्मृति में बच्चों को स्वेटर वितरित किये।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!