
विधालय में बच्चों को स्वेटर वितरित
रतनगढ़। शहर के महात्मा गॉंधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, बापू नगर में कक्षा 6,7 व 8 के छात्र छात्राओं को देवकिशन स्मृति सेवा समिति द्वारा गर्म स्वेटर(ब्लेजर) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चूरू इन्द्राज खीचड़ ने अपने सम्बोधन में सेवा का महत्व बताते हुए बच्चों को कठोर परिश्रम कर उच्च अकों से परीक्षा में सफल होने केलिए प्रेरित किया।
समिति अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी ने समिति के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के उपेक्षित व कमजोर वर्ग को समिति के सेवा कार्य में प्राथमिकता दी जाती है। प्रधानाचार्य रामनिवास बोयल ने कहाकि शाला में विधार्थीयों की संख्या 300 से अधिक है व शिक्षक पूर्ण मनोयोग से विधार्थीयों को पढाते है। उन्होंने समिति की सराहना करते हुए सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।शाला के कक्षा 6,7 व ,8 के समस्त 57 विधार्थीयों को स्वेटर प्रदान किए गये। इस अवसर पर सीताराम जांगिड़,सीताराम दाधीच, नरोत्तमलाल सोनी, योगाचार्य सांवरमल जांगिड़, अनूप जोशी, रामरतन प्रजापत, दिनेश भाटी, राकेश सोनी, भुवनेश्वर इंदौरिया सीए, वासुदेव चाकलान, वेदप्रकाश पंवार व शाला के विजयकुमार भाटी, भानुप्रकाश शर्मा, आरती यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रविप्रकाश शर्मा ने किया।