 
                        
        पीलवा में स्कूली बच्चों को बाटे स्वेटर
हरसौर. ग्राम पीलवा के राउमावि में राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। सरपंच बाबूलाल, प्रधानाचार्य किशन गोविंद, व्याख्याता सुरेशचंद दायमा, प्रभारी मैनाराम, संजू बाकोलिया, तिलोकराम, चेनाराम, रघुनाथ राम, पोखराज, महेंद्र सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    