Dark Mode
शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चला स्वीप रथ

शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चला स्वीप रथ

सरवाड़. निर्वाचन विभाग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चलाया जा रहा स्वीप रथ सोमवार को राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ पहुंचा। स्वीप  प्रभारी डॉ विष्णु कुमार तेली बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 3 जुलाई 23 से नियमित स्वीप रथ सभी 261 बूथ, स्कूल कॉलेज और मेलो व सार्वजनिक स्थानों पर जायेगा। इस दौरान  सभी मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 80 प्लस मतदाता एवं नव मतदाताओ को  ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रक्रिया   में भागीदारी निभाने हेतु ईवीएम प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया की स्वीप कार्यक्रम में ईवीएम, वीवीपेट मशीन का डेमोस्ट्रेशन विधान सभा के प्रत्येक गांव के बूथ संख्या अनुसार किया जा रहा हे। दक्ष प्रशिक्षक जयकांत शर्मा ने युवा मतदाताओं को ईवीएम के बारे में विस्तार से समझाया ।  हरिनारायण विदासर ने नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे शत-प्रतिशत मतदान करें साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने में मदद करें। उन्होंने बताया की हमारे देश के लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ मतदान है इसलिए सभी को मतदान करना परम आवश्यक है। इस दौरान भाग संख्या 54,55,56,57, से 58 बूथ पर ईवीएम प्रदर्शन करके सभी नव मतदाताओं को शपथ दिलाई गई तथा में भारत हूं गीत सुनाया गया। इस मौके पर  एनसीसी, एनएसएस,रोवर्स,रेंजर स्काउट को वोलेंटर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में स्वीप टीम सदस्य लालचंद रातावाल, मुहम्मद आरिफ़ मंसूरी, दशरथ लाल शर्मा, हनुमान सिंह, विजेंद्र सिंह , शंकरलाल  धाकड़, प्रभारी हरीश, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार सहित क्षेत्र के सुपरवाइजर, बीएलओ मोजूद रहे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!