Dark Mode
नशा मुक्त अभियान के तहत सहायक औषधि नियंत्रक के साथ शपथ दिलाई

नशा मुक्त अभियान के तहत सहायक औषधि नियंत्रक के साथ शपथ दिलाई

 बीकानेर।  बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल भवन मे राजस्थान सरकार द्वारा (नशा मुक्त राजस्थान)प्रोग्राम के तहत बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन और सहायक औषधि  नियंत्रक   देवेंद्र  केदावत , ड्रग कण्ट्रोलर ऑफिसर  नरोतम  बरोथिया एवं राजेश  मीणा ने केमिस्ट समुदाय को शपथ दिलाई की हमारे परिवार मे समाज मे दुकान मे काम करने वालो को नशा नही करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने कहा की नशे से जितना दूर रहोगे घर परिवार उतना ही खुश रहेगा मीटिंग मे अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत, सचिव किशन जोशी ,उपाध्यक्ष नन्द लाल पुरोहित, कोषाध्यक्ष विनय मित्तल, आशाराम जोशी ,पुरषोत्तम पुरोहित, विजय महात्मा, शिव शंकर जाजड़ा,
सुशील यादव, ओम प्रकाश सारण, चैन प्रकाश गोलछा,
 ज्ञान ज्योति तोमर ,जय गोपाल चावला ,आनंद ओझा, नवीन अग्रवाल, गजानंद नईवाल,  गोपाल व्यास ,मनीष भाटी एवं अनवर अजमेरी सहित आदि केमिस्ट उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!