अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए करें सख्त कार्रवाईं- चिन्मयी गोपाल
टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए बुधवार को पुलिस, खनिज, वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध खनन पर विशेष चौकसी बरतते हुए सख्त कार्रवाईं करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के सहयोग से जांच दल गठित कर अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाईं करें। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त जांच दल बनाकर औचक निरीक्षण करें तथा खनन क्षेत्रों वाले स्थानों पर लगातार गश्त कर आवश्यक कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें, साथ ही वन एवं खनिज विभाग को निर्देश दिए कि अवैध खनन के उपयोग में ली जा रही मशीनों को सीज किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी सैयद जहीर हसन एवं जिला परिवहन अधिकारी सम्पत राम आदि मौजूद रहे।