
तालेड़ा : लोकसभा अध्यक्ष के द्वितीय कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण
- प्रधान राजेश रायपुरिया ने दिल्ली पहुंच स्पीकर बिरला को प्रेषित की शुभकामनाएं
तालेड़ा। लोकसभा अध्यक्ष के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर तालेड़ा प्रधान राजेश जी रायपुरिया ने गुरुवार को दिल्ली निवास पर पहुंच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वर्णिम कार्यकाल की मंगलकामना की। रायपुरिया ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से जहां कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं बतौर लोकसभा अध्यक्ष संसदीय कार्यों में भी स्पीकर बिरला ने एक नया मुकाम हासिल किया है। रायपुरिया ने कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र का आमजन अपने लाडले सांसद को देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के सर्वोच्च पद पर आसीन देखकर बेहद गौरवांवित महसूस करता है। प्रधान राजेश रायपुरिया ने यहां स्पीकर बिरला को क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिस पर स्पीकर बिरला संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। दौरान भाजपा मंडल महामंत्री मोहन मेघवंशी, किसान नेता राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनंत मूंदडा भी मौजूद रहे।