कर संबंधित समस्याओं का त्वरित गति से होगा समाधान
पीपाड़ शहर . उपखंड क्षेत्र के बोरूदां धर्म कांटा क्षेत्र में बजाज एजेंसी के पास पी शर्मा एसोसिएट का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि गिरधारी वैष्णव व सम्मानित अतिथि पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश भंवरिया, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश सियाग, श्रवण दास वैष्णव, जगदीश भंवरिया, सुरेन्द्र देथा, माणकचंद करेसिया, नरेंद्र, कुंज बिहारी वैष्णव, जुगल किशोर शर्मा, संस्था निदेशक पुरुषोत्तम रिणवा, रविंद्र चौहान, मनफूल गुर्जर, अभिषेक शर्मा ने मेहमानों का माला व साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। संस्थान के निदेशक पुरुषोत्तम रिणवा ने बताया कि कर संबंधी जीएसटी, सीएसटी रिटर्न फर्म सहित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़ व समाजसेवी ओमप्रकाश भंवरिया ने अपने संबोधन में कहा कि कर संबंधी समस्याओं का जल्दी-जल्दी समाधान के सभी अच्छे प्रयास होंगे।