टैक्सी यूनियन ने हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग की
फलोदी। राजस्थान टैक्सी आपरेटर यूनियन के बैनर तले फलोदी कार टैक्सी यूनियन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत गणराज्य, नई दिल्ली के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर, फलोदी (राजस्थान) के माध्यम से देकर हिट एण्ड रन कानून वापिस लेने की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष हरिप्रकाश व्यास के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा हालही में पास किए गए कानून हिट एण्ड रन चालकों के लिए उचित नहीं है, क्योंकि अगर कहीं गाड़ी से दुर्घटना घटित हो जाती है और गाडी का चालक वहा खड़ा रहता है तो जनता उसके मारपीट कर जानमाल का नुकशान पहुँचा सकती है और अगर कहीं पर अचानक ही दुर्घटना घटित होती है और उसमें चालक जबाबदेह नहीं होता है तो ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये उक्त कानून हिट एवं रन सर्वथा अनुचित है और उक्त कानूनी को निरस्त किया जाने योग्य है।
इसलिए केन्द्र सरकार को निर्देश प्रदान करावाकर केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कानूनी हिट एण्ड रन जो कि चालकों (ड्राईवरों) के लिए उचित नहीं है को तुरन्त प्रभाव से निरस्त करवाने की मांग की गई है । इस दौरान हरी प्रकाश व्यास (अध्यक्ष), मुरलीधर कल्ला, अनिल चाण्डा, शान्तिलाल थानवी, लाखाराम मेघवाल, फारूक खां सेठार, दीन मोहम्मद, कन्हैयालाल बोहरा, धनराज माली, अनवर खा, गजेंद्र औझा, जितेन्द्र बोहरा, विनोद सैन, जगदीश माली, अजय माली, राजेन्द्र राजपुरोहित, उमरदीन, मनौज छंगाणी, रहीस मैहर, इसाक खां एवम राहुल पुरोहित सहित यूनियन के सभी सदस्य साथ रहे।