 
                        
        बाबूओं की हडताल से तहसील के काम ठप
अरांई। अरांई क्षेत्र में कनिष्ट लिपिक वर्ग की हडताल से से कंई कार्य ठप हो गये है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। एडवोकेट योगेश दाधीच ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोंप कर बताया कि तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय में कनिष्ट लिपिक वर्ग के सामुहिक अवकाश पर जाने से पंजीयन कार्य ठप हो गये है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीण रोज कार्यालय के चक्कर काट रहे लेकिन उनके कार्य लम्बित हो रहे है। उन्होने उपखण्ड अधिकारी से ज्ञापन सोंप कर मांग करी कि वैकल्पिक व्यवस्था कर पंजीयन कार्य को शुरू करवाया जावें ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
 
                                                                        
                                                                    