 
                        
        जल्द ही गजसिंहपुर में तहसील कार्य आरंभ होंगे: रूबी कुन्नर
गजसिंहपुर. जल्द ही गजसिंहपुर में तहसील संबधी कार्य आरंभ हो जायेंगे। यह बात विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के सुपुत्र व कांग्रेस के युवा नेता रूबी कुन्नर ने एक औपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा की शीघ्र ही गजसिंहपुर तहसील स्तर की सुविधाएं प्राप्त कर लेगा। इसके लिए माननीय विधायक कुन्नर ओर वे खुद युद्ध स्तर पर देखरेख कर रहे हैं। युवा नेता रूबी ने कहा कि माननीय विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर द्वारा गजसिंहपुर को तहसील बनाने के लिए जो घोषणा की गई थी, वे उस घोषणा पर स्वयं पहरा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गजसिंहपुर क्षेत्र के लोग जल्द ही गजसिंहपुर में तहसील स्तर की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे जिससे समय की बचत होगी और आर्थिक नुकसान से छुटकारा मिलेगा। रूबी कुन्नर का कहना है की गजसिंहपुर तहसील के आदेश सीएमओ हाउस से पारित हो चुके हैं और जल्द ही इसकी क्रियान्विति धरातल पर होगी। गौरतलब है की युवा नेता रुबी कुन्नर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की रीति नीति का अनुसरण करते हुए क्षेत्र में एक बेदाग और बेबाक छवि बना ली है।
     
                                                                        
                                                                    