 
                        
        कठूमर कस्बे में चोरों का आतंक व्यापारियों में भय व्याप्त
कठूमर. रात्रि कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर के आगे हरिया पान भंडार के खोखे पर चोरों ने 5 ताले तोड़कर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी की घटना का सुबह 4:00 बजे जब मंदिर पर लोग आए तब पता चला उसके बाद खोके के मालिक को चोरी की खबर दी मौके वारदात पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके चलते 1 सप्ताह में चोरों ने तीन चोरी कर हैट्रिक बनाई तो कस्बे के व्यापारी में भय व्याप्त हो गया।
उल्लेखनीय है की टीकम चंद जैन की गाड़ी प्रधान मार्केट में खड़ी हुई थी जिसे रात्रि को चोर चोरी कर ले गए जिनकी सीसीटीवी फुटेज में र चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वही टीकम चंद जैन के भाई की दूसरे दिन गाड़ी को मंदिर के आगे से चुरा ले गए थे। हालांकि पुलिस दिन में ढूंढने का प्रयास कर रही है संभवतः चोरों की कोई पहचान मिल जाए।
 
                                                                        
                                                                    