Dark Mode
ठाणे की महिला ने साइबर प्रेमी के हाथों 13.54 लाख रुपये गंवाए

ठाणे की महिला ने साइबर प्रेमी के हाथों 13.54 लाख रुपये गंवाए

ठाणे पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए उत्तर प्रदेश में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और लखनऊ-बाराबंकी राजमार्ग पर कार का पीछा करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। जोन-प्रथम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुभाष बरसे ने बताया कि ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी एक महिला ने पिछले साल अक्टूबर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति ने शादी से संबंधित वेबसाइट के जरिए उससे 13.54 लाख रुपये ठग लिए।

डीसीपी ने कहा, ‘‘उस व्यक्ति ने एक फर्जी ‘प्रोफाइल’ बनाई और खुद को अमेरिका में रहने वाला हीरे एवं आभूषण का एक सफल व्यवसायी बताया। समय के साथ उसने पीड़िता का विश्वास जीत लिया और एक दुर्घटना के बहाने आपातकालीन धनराशि देने समेत विभिन्न बहानों से बड़ी रकम देने के लिए पीड़िता को राजी कर लिया था।’’डिजिटल जानकारी के जरिए पुलिस भोपाल के 24 वर्षीय सैलून संचालक जैद फुल खान तक पहुंची। उसने लखनऊ के व्यवसायी एजाज अहमद इम्तियाज अहमद नाम के कथित ‘मास्टरमाइंड’ के बारे में सारी बातें बताईं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!