 
                        
        विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए सभापति ने पायलट से की मांग
टोंक । नगर परिषद सभापति अली अहमद ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट को पत्र लिखकर शहर टोंक में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु नई विद्युत लाईने एवं विधानसभा क्षैत्र टोंक में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाये जाने की मांग की है। सभापति अली अहमद ने बताया कि नगर परिषद टोंक क्षैत्र में मुख्यत: पुरानी टोंक क्षैत्र एवं शहर में विद्युत पोलों पर लगी हुई विद्युत लाईने काफी पुरानी एवं क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आए दिन विद्युत संबंधी काफी समस्याऐं उत्पन्न होती है, साथ ही विधानसभा क्षैत्र टोंक में विद्युत ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता कम होने के कारण भी विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर शहरवासियों की प्रतिदिन शिकायतें आ रही है। सभापति ने मांग की है कि शहर में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु पुरानी एवं क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को हटवाकर नई विद्युत लाईन लगवाये जाने तथा विधानसभा क्षैत्र टोंक में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करवाई जावे।
 
                                                                        
                                                                    