ठेकेदार ने की दादागिरी
रामगंजमंडी। पारसामाता से अमरपुरा के बीच बनने वाले रोड ठेकेदार की दादागिरी के खिलाफ व्यापारी ने रोड पर काम बंद कराया कोटा स्टोन एसोसिएशन के सचिव अखिलेश मेडतवाल ने बताया कि रोड ठेकेदार अपनी मनमानी व दादागिरी कर बना रहे हैं जो सिस्टम के खिलाफ रोड सिस्टम से बनाया जाए एक्रो पूरी बनाकर ही दूसरों का काम चालू किया जाए। जाम् मे व्यापारी हो रहे हैं परेशान मौके पर सचिव अकलेश मेडतवाल सह सचिव राकेश जैन व्यापारी शैलेंद्र विनायक रामेश्वर धाकड़ मोड़क सुनील धाकड़ धाकड़ बबलू धाकड़ रामेश्वर धाकड़ पवन धाकड़ महेश शर्मा सहित व्यापारी मौजूद रहे