Dark Mode
बांदीकुई विधायक और वनकर्मियो को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल

बांदीकुई विधायक और वनकर्मियो को लेकर हुए विवाद ने पकड़ा तूल

जिले भर में वनकर्मियो के द्वारा बांदीकुई विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, घटना के तीसरे दिन भी वनकर्मियो ने कार्य का बहिष्कार कर दिया जा रहा है धरना 

दौसा - जहाँ एक और भाजपा लोकसभा चुनाव में विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहती जिसका असर चुनाव पर पड़े लेकिन लोकसभा चुनाव में बांदीकुई विधायक और वनकर्मियो को लेकर हुए विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा। जिससे लेकर कर जिले भर में वनकर्मियो के द्वारा बांदीकुई विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दौसा जिले के बसवा नाका क्षेत्र में शनिवार को वनकर्मियों व बांदीकुई विधायक के बीच मारपीट करने व महिला कर्मचारियों से बदतमीजी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दौसा जिले के वनकर्मी घटना के तीसरे दिन भी अपने कार्य का कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे हुए हैं । वनकर्मियों का आरोप है कि विधायक व उनके समर्थकों ने वन विभाग की टीम के साथ मारपीट व बदतमीजी की है जिसकी पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कि है तो वहीं दूसरी ओर विधायक भागचंद टांकडा का कहना है कि वनकर्मी चौथ वसूली कर रहे थे । संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग के संयोजक महेंद्र चौधरी ने कहा कि जब तक हमारे कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाले विधायक व उनके समर्थकों के साथ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही नहीं होगी। तब तक हम सभी वनकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे ओर सोमवार को वनकर्मियों के द्वारा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!