 
                        
        मैजिक शो का चला मैजिक, मासूमों ने बजाई तालियां
जयपुर। क प्री स्कूल में बुधवार को मशहूर जादूगर ओपी शर्मा, जादूगर आर.के. सोनी और मैजिशियन हेमंत ने बच्चों को अपनी जादुई कलाकारियों से मनोरंजित किया। राजधानी में निरंतर अपने शोज करते हुए जादूगर ओपी शर्मा और उनकी टीम ने छोटे मासूमों को कई तरह के खेल दिखाए और तालियां बटोरी। क प्री स्कूल के डायरेक्टर आनंद सोनी ने बताया कि बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन गतिविधियों में भी हिस्सा लेना जरूरी है। इसके लिए स्कूल में नियमित रूप से गेम्स और एक्टिविटी आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से बच्चों को सिखाया जाता है और उनके पार्टिसिपेशन को बढ़ाया जाता है। जादूगर ओपी शर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत मैजिक शो को बच्चों ने खूब पसंद किया।
 
                                                                        
                                                                    