 
                        
        मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर माली समाज को बैठक हुई
फलोदी .  शहर के मोहन छंगाणी नगर स्थित महात्मा ज्योति राव फूले शिक्षण संस्थान में आगामी 3 मई और 4 मई को नवनिर्मित शिव परिवार तथा संत लिखमीदास जी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठान और भामाशाह सम्मान कार्यक्रम रखा जाएगा।  जिसमें 3 मई शाम को सूरसागर रामद्वारा परमहंस रामप्रसाद जी महाराज प्रवचन तथा मारवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया जाएगा । कार्यक्रम में भजन संध्या में भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा तथा 4 तारीख को होने वाली मूर्ति अनावरण की समाज बंधुओं द्वारा बोलियां लगाई जाएगी। 4 मई को प्रातः शुभ वेला में मूर्तियों अनावरण किया जाएगा तथा महा प्रसादी का आयोजन होगा समस्त माली समाज  के लोगों को आमंत्रित करने के लिए टीमें गठित की गई तथा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
     संस्थान अध्यक्ष शैतान सिंह सोलंकी के अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में मदनलाल परिहार, त्रिलोक सिंह गहलोत, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी, गोबरराम सांखला, नरसिंह राम देवड़ा ,बिड़दाराम भाटी, तिलोक सिंह गहलोत, मदन लाल परिहार, गिरधारीलाल सांखला, सहीराम देवड़ा, अणदाराम चौहान, बालूराम देवड़ा, सुमेर चौहान, महेंद्र देवड़ा ,प्रेम परिहार, रामू माली, प्रेम भाटी, शंकर देवड़ा ,पुनाराम देवड़ा ,जगदीश पवार ,छगनलाल देवड़ा, चोखाराम देवड़ा, समाजसेवी मूलचंद सोलंकी ,गुमानमल सोलंकी, शांतिलाल , जसराज सांखला ,वरिष्ठ अध्यापक मदनलाल  परिहार आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे।
 
                                                                        
                                                                    