
विशेष योग्यजन को मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक स्कूटी विधायक ने की भेंट ।
पदमपुर . विधायक कोष से गंभीर विशेष योग्यजन को मिला चलने का सहारा , विनोद कुमार ज्यानी को एक लाख रूपये से तैयार की गई मोडिफाइड इलेक्ट्रिकल स्कूटी भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष दिव्यांगजनों के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सदैव सकारात्मक कदम उठाये है , विनोद कुमार को इलेक्ट्रिकल स्कूटर मिलने से अब वो किसी अन्य शख्स पर निर्भर नहीं रहेंगे स्वयं अपनी जिंदगी खुशी खुशी जियेगे । ममता पुनर्वास एवं सामाजिक शोध संस्थान बीझबायला के सचिव पतराम चौधरी ने बताया कि दो साल पूर्व विनोद कुमार ज्याणी की रीड़ की हड्डी टूट जाने से वो एक कदम चलने फिरने में मोहताज हो गए थे , जानकारी विधायक गुरमीत सिंह कून्नर को मिलने पर उन्होने तुरन्त विधायक कोटे से एक लाख रूपये स्वीकृत कर मॉडिफाइड इलेक्ट्रिकल स्कूटी तैयार करवाकर अपने हाथो से भेट की । निश्चय ही विनोद कुमार की जिंदगी में बड़ा बदलाव आने से वो भी अन्य व्यक्तियों की तरह सड़क पर दौड़ेगा । पतराम चौधरी ने बताया कि गंभीर दिव्यांगों को स्वरोजगार हेतु इस प्रकार की सहायता कर विधायक ने बहुत संवेदनशीलता का परिचय दिया है , संस्थान विशेष दिव्यांगजनों की सहायता हेतु कई वर्षों से बीकानेर संभाग में कार्यरत है । सरपंच राजाराम लेघा मोटासर खूनी , इंद्राज लेघा , सर्वजीत सिंह ढिल्लों , गुरलाल सिंह चट्ठा 19 एफएफ , रामकुमार ज्याणी, प्रदीप कड़वासरा ,लेखराज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित लोगों ने विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के प्रयासों को सराहा ।