Dark Mode
संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है-राम बिलास चौधरी

संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है-राम बिलास चौधरी


टोंक (हुक्मनामा समाचार)। मोदी सरकार की मिलीभगत से आयकर विभाग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों से नियम विरूद्ध छेड़छाड़ करने एवं अवैध रूप से कांग्रेस को दिये गये आयकर नोटिस के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में आयकर विभाग टोंक का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व धरने को सम्बोधित करते हए प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी ने कहा कि यह विपक्ष को कमजोर करने की एक षडय़ंत्र पूर्वक कार्यवाही है। मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है, देश के संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने कहा कि लोकतंत्र के लिए इस समय देश के हालात सही नही है, देश के दो राज्यों के चुने हुए मुख्यमंत्रियों को साजिश के तहत फंसा कर जेल में डाल दिया गया। पिछले 10 वर्षो में देश के युवाओं, मजदूर, किसानों की आवाज को कुचलने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने का कार्य किया गया, फिर अवैध रूप से 135 करोड़ रुपये की जबरन वसूली आयकर विभाग द्वारा की गई। मोदी सरकार के इशारे पर 1 हजार 823 करोड़ से अधिक के भुगतान का नोटिस दिया गया है, जबकि भाजपा द्वारा करोड़ों रुपये के इलेक्ट्रोरल बॉण्ड के जरिये धन जमा किया गया, उस पर कोई आयकर विभाग द्वारा कोई वसूली नहीं कि गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, दिनेश चौरासिया, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, सै. मेहमूद शाह, पंकज यादव ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, जर्रार खान आदि लोगों ने धरने को सम्बोधित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि सी.पी. श्रीवास्तव, वसीउल्लाह बेग, फोजूराम मीणा, इमरान पहलवान, रामलाल सेनीवाल, मूलचन्द बैरवा, हनुमान यादव, मासूम अली, एड. अक्षय बैरवा, सआदत नक़वी, एड. विजय बहादुर सिंह, इरशाद खान, शोकत हुसेन, राजेश किराड़, भरत लाल वर्मा, सुभाष मिश्रा, विनोद बैरवा, विक्रम बैरवा, मनीष चौकी, मोहन लाल चौधरी, नवीन बैरवा मंडल अध्यक्ष, भागचन्द गुर्जर, धनराज लाम्बा एवं धनराज गुर्जर आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!