Dark Mode
टोंक के विकास की गति  शीथिल नहीं होगी-पायलट

टोंक के विकास की गति  शीथिल नहीं होगी-पायलट

टोंक । मेरी यह जीत संगठन की जीत है, मैं इसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं टोंंक की जनता को समर्पित करना  चाहता हूं, जनता हमारी पूंजी है, कांग्रेस को जीताने के लिए आपने जो काम किया, उसके लिए धन्यवाद। विधानसभा क्षैत्र टोंक से दूसरी बार निर्चाचित हुए विधायक सचिन पायलट सोमवार को टोंक आये, जहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे समर्पण के साथ की गई मेहनत के फलस्वरूप ही यह जीत मिली है। इस चुनाव में हमें कम सीटें मिली, इसकी चर्चा की जायेगी, हमें पूरी उम्मीद थी कि इस बार हम सरकार बनाकर पांच-पांच साल सरकार बनाने की परम्परा को तोड़ देगें, लेकिन यह संभव नहीं हो सका, इसकी समीक्षा की जायेगी। आज हमारे 70 विधायक जीते है, इससे हमें निराश नहीं होना चाहिए, हमने विधानसभा में 21 विधायक भी देखे है, इससे हमें निराश नहीं होना चाहिए, हमे विधानसभा में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभानी है। विकास के क्षैत्र में किये जा रहे कार्यो को कम नहीं होने देगें। टोंक के विकास की गति शीथिल नहीं होगी। शहर एवं गांवों का विकास जारी रहेगा, आने वाले लोकसभा चुनाव में हम दुगुनी ताकत के साथ काम करेगें। इस चुनाव में भी हमने एकजुटता एवं समर्पण की भावना जनता के सामने प्रस्तुत की है। कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, यह विजय उसी का परिणाम है। पार्टी को मजबूत करने के लिए चिंतन करके आगे बढ़ेगें, और लोकसभा का चुनाव जीतेगें।  इस चुनाव में भी हमारी सीटें भले ही कम आई हो, लेकिन हमें वोट प्रतिशत ज्यादा मिला है। पायलट ने भरोसा जताया कि आगामी पांच साल तक टोंक के विकास के कार्यो की जिम्मेदारी मेरी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा ने पायलट का स्वागत करते हुए कहा कि पायलट की यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, हमें टोंक में मोहब्बत  की दुकान खोलनी है, इस चुनाव में हुई हार-जीत को पीछे छोड़ते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी विधायक पायलट के नेतृत्व में करनी है। प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी एवं पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि विधानसभा के इस चुनाव में जो कमियां रही है, उन्हें सुधारते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में आपके नेतृत्व में राजस्थान से कांग्रेस के 25 सांसद जिताकर भाजपा को जवाब देना है। इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने विधायक सचिन पायलट का टोंक की सीमा में आने पर जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर निर्वाचित हुए विधायक सचिन पायलट जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें एसडीएम कपिल शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात पायलट जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं ढोल-नगाड़ों के साथ पायलट का स्वागत किया गया। पायलट ने पत्रकार वार्ता में पूछे गये एक सवाल की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में हुई  कांग्रेस की हार के जिम्मेदार अशोक गहलोत है, पर उन्होने कहा कि मैंने यह सुना है यदि ओएसडी ने यह आरोप लगाया है तो वह चिंता एवं विचारणीय प्रश्न है। वहीं डीसीसी में आने की परम्परा को लेकर पूछे गये  सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यक्रम डीसीसी से ही संचालित होगें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पीसीसी सदस्य सऊद सईदी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिद, पार्षद सुनिल बंसल, राम देव गुर्जर, राहुल सैनी, कजोड़ बैरवा, नईमुद्दीन अपोलो, कमर सिद्दीेकी, युसूफ यूनिवर्सल, सतवीर गुर्जर, इरशाद खान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका बैरवा, मणीन्द्र लोदी, सुभाष मिश्रा, पूर्व डीआर कैलाशी देवी मीणा, सै. मेहमूद शाह, सेवादल महिला जिलाध्यक्ष शबाना खान, अ. व. शहजाद, हंसराज गाता, शिवजीराम मीणा, निसार अहमद, धर्मेन्द्र सालोदिया, अजहर खान, जावेद मियां, सलीम पेन्टर, जावेद चिश्ती, हेमराज स्वामी, नफीस, सीपी श्रीवास्तव एवं रामकिशन नायक आदि मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!