लूट की वारदात का खुलासा.
रामगंजमंडी। पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि रामगंजमंडी मे दिव्यांग किराना व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात मे शामिल चार अपराधियों मे शाहरुख़, हुसैन, शोयब पठान उर्फ़ असलम व महेंद्र उर्फ़ बॉबी को बापर्दा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिव्यांग व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दुकान से घर जाते समय श्मशान घाट के सामने कुछ व्यक्तियों ने विकलांग मोटरसाइकिल को रोक लिया देशी कट्टा व चाकू निकालकर मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस टीम ने अनुसंधान जारी करते हुए मुजलिमों की गिरफ्तारी सामान की बरामदगी हेतु अरुण मच्चा के सुपरविजन मे रामगंजमंडी डिप्टी कैलाश जिंदल के निर्देशन् मे एवम सीआई मनोज कुमार के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम मे सीआई मनोज बेरवाल ,ओमप्रकाश विश्वनोई,सुरेश ,रामप्रकाश ,भूपेंद्र ,हरेंद्रसिंह सहित अन्य शामिल रहे।