मणिपुरी नाटक को रंगमंच प्रेमियों ने सराहा, संवाद प्रवाह में हुआ विचारों का प्रवाह
जयपुराइट्स पर चढ़ा भारंगम का रंग
शुक्रवार शाम 6:30 बजे केंचुली नाटक का मंचन
शुक्रवार सुबह 11 बजे संवाद प्रवाह में निर्देशक हैसनम तोम्बा व साहित्यकार संदीप मील के बीच होगी चर्चा।
जयपुर . भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के नाटक और संवाद प्रवाह में होने वाली चर्चा के साथ भारत रंग महोत्सव (भारंगम) का रंग जयपुर वासियों पर चढ़ रहा है। जेकेके में गुरुवार को हैसनम तोम्बा के निर्देशन में मणिपुरी नाटक 'ईमा ननगी नतम पाकता-ऑन योर बॉसम मदर अर्थ' का मंचन हुआ। वहीं संवाद प्रवाह के पहले सत्र में साहित्यकार नंद भारद्वाज और नाट्य निर्देशक गोपाल आचार्य के साथ चर्चा में कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। जेकेके की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि रंगमंच, साहित्य समेत हर कला विधा एक दूसरे से जुड़ी हुई है, जेकेके के नवाचार 'संवाद प्रवाह' के मंच पर यह बात देखने को मिली है जहां अभिनय, साहित्य व संगीत सभी पर एक साथ विचार किया जा रहा है।