 
                        
        गर्मी में हो पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था : जिला कलक्टर
- कलक्टर ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पीएचईडी अभियंताओं को गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलापूर्ति एवं हेंडपम्प व नलकूपों की मरम्मत समय पर कराने के निर्देश दिए।
विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, पालनहार, एकल नारी सम्मान पेंशन एवं वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के वार्षिक लक्ष्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 18 मार्च तक पौधारोपण के लिए जमीन चिन्हित करने तथा 31 जुलाई तक पौधारोपण के दिए गए लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए।
एंटी लार्वा एक्टीविटी चलाएं
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय करने, एंटी लार्वा एक्टीविटी चलाने एवं स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स एवं एएनएम को लार्वा पनपने से रोकने के बारे में जानकारी देने के लिए सेंसिटाइज किया जाए। उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए राहगीरों एवं नरेगा मजदूरों के लिए छाया, पानी की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी सरकारी कार्यालर्यों में एंटी लार्वा एक्टीविटी चलाने तथा कूलर व अन्य स्थानों पर पानी एकत्र नहीं होने देने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने जेवीवीएनएल एवं केईडीएल के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समय पर निस्तारण तथा पुराने व खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए अभी से सर्वे करने के निर्देश दिए।
गर्मी से बचाव के उपाय अभी से किए जाएं
डॉ. गोस्वामी ने अस्पतालों के वार्डों में भीषण गर्मी के समय कूलर की व्यवस्था करने तथा गर्मी से बचाव के लिए सीएचसी, पीएचसी में ओआरएस, ग्लूकोज पाउडर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए अभी से प्रयास करने के निर्देश दिए। होली के त्यौहार को देखते हुए सीएमएचओ कोटा को मिठाईयों विशेषकर मावे की जांच करने एवं मिठाईयों में मिलावट रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, आयुक्त नगर निगम दक्षिण अनुराग भार्गव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    