Dark Mode
गणपति विसर्जन एवम बारावफात पर डीजे की स्वीकृति नहीं रहेगी

गणपति विसर्जन एवम बारावफात पर डीजे की स्वीकृति नहीं रहेगी

फलोदी। पुलिस थाना फलोदी में 28 सितम्बर को अनंतचतुर्दर्शी ( गणपति विसर्जन) एवम बारावफात ( ईदमिलादुन्नबी) पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार शाम को सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य एवम जागरूक व्यक्तियों की अहम बैठक हुई। इस अहम बैठक को उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास एवम पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों को जानकारी दी है कि अब फलोदी जिला मुख्यालय है इसलिए दोनों धार्मिक त्योहार मनाने वालो को जुलुश के लिए अनुमति लेनी आवश्यक होगी तथा जुलुश में डीजे पर पूर्ण पाबन्दी रहेगी। उन्होंने बताया कि डीजे की बजाय आप लोग छोटा स्पीकर लगवाकर गाने बजा सकते हो लेकिन गाने भड़काऊ ओर तनाव उत्तपन करने वाले नहीं होने चाहिए। जुलुश के लिए मार्ग पहले से ही बताना होगा। प्रशासन द्वारा दोनों धर्म के त्योहार एक दिन ही होने पर दोपहर एक बजे से पहले तक में बारावफात का जुलुश पूर्ण करने और गणपती विसर्जन के जुलुश तीन बजे के बाद निकालने की अनुमति दी जाएगी। गणपति विसर्जन शहर के शिवसर तालाब पर होगा इसलिए लोहारों नक डिक्का, अकबर का ढाबा ओर शिवसर तालाब पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी तथा इस दौरान पूरे शहर में गश्त जारी रहेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी डॉ अर्चना व्यास, पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, एस आई अमीलाल हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, काँसेबल रमेश, आमजन में जयराम गज्जा, महिपाल कोठारी ( एडवोकेट) , भंवरलाल सोलंकी, चंदन मेघवाल, जयगोपाल सीटू सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!