 
                        
        जैन मंदिर सिरस में प्रतिष्ठा का तीसरा दिन
लक्ष्मणगढ़ । भरतपुर जिले के सिरस गांव स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रही अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया गया। जैनाचार्य मरूधर रत्न रत्नाकर सूरीश्वर महाराज की निश्रा में हो रहे महोत्सव के दौरान जैसे ही भगवान महावीर का जन्म हुआ, मंदिर परिसर भगवान के जयकारों एवं बधाईयों से गूंज उठा।
भगवान के परिजन बने रमेश कुमार, मोहन लाल आदि ने भगवान को झुलाया। इस दौरान 56 दिग्कुमारियों ने भगवान के जन्मने पर नृत्य किया। भगवान के जन्म कल्याणक को देखने के लिए मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। इसके अलावा इन्द्राणी महोत्सव, इन्द्रों द्वारा मेरूमहोत्सव 250 अभिषेक किए गए। महोत्सव देखने करौली, महवा, खेड़लीगंज, हिण्डौन, बयाना, वैर, भरतपुर, जयपुर, सिरोही एवं गुजरात आदि से काफी संख्या में जैन श्रावक-श्राविकाएं पहुंचे।
 
                                                                        
                                                                    