 
                        
        इस बार अभूतपूर्व व प्रशंसनीय रहा बजट-रामावत
सुमेरपुर। राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना 10वा बजट पेश किया जहां बजट आमजन के हित एवं सराहनीय रहा। जिसको लेकर एआईसीसी सदस्य एवं सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ रंजू रामावत ने बजट को अभूतपूर्व , शानदार व प्रशंसनीय बताया। जिसमें रामावत ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 76 लाख उज्जवला योजना परिवारो को 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर, फ्री बिजली को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए- घरेलू बिजली 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट तक फ्री,मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख और मुख्यमंत्री चिरंजीवी प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख, मुक्त अन्नपूर्णा पैकेट की घोषणा,
बुजुर्ग पेंशन योजना में अब  1 हजार,ईडब्ल्यूएस परिवारों को चिरंजीवी योजना नि:शुल्क लाभ, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सौगात,महिलाओं को रोडवेज में 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की छूट, 11 लाख किसानों को 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली सहित हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना अभूतपूर्व बजट पेश किया है। इसी के तहत राजस्थान सरकार ने सुमेरपुर में खेल स्टेडियम की सौगात दी है इसको लेकर रामावत ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
     
                                                                        
                                                                    