
मारपीट प्रकरण में संगम चौराहे से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतनगढ़। क्षेत्र के मालासर टोल प्लाजा पर कर्मचारी का अपहरण कर उसे जंगल मे ले जाकर धारदार हथियार से मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर भागने की फिराक में थे, जिन्हें क्षेत्र के संगम चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। मामले के अनुसार मालासर टोल के शिफ्ट मैनेजर 27 वर्षीय मनीष राजपूत निवासी उत्तर प्रदेश ने 9 जून को मामला दर्ज करवाया था कि आठ जून की देर रात दो बजे के आसपास बोलेरो में पांच-छह लोग सवार होकर आए थे, जिनमें से एक की पहचान टोल कर्मचारियों ने विक्रम निवासी मालासर के रूप में की थी। ये लोग टोल कर्मचारी नीरजसिंह से 10-12 हजार रुपए लूट लिए तथा उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली तथा उसका अपहरण कर ले गए। मालासर से पांच-सात किलोमीटर दूर धारदार हथियारों से उस पर जानलेवा हमला कर उसे अचेत अवस्था में जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तहसील के गांव मालासर निवासी 28 वर्षीय विक्रमसिंह, 46 वर्षीय रघुनाथसिंह एवं 34 वर्षीय रविंद्रसिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।