स्मैक गांजा और अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
बीकानेर। अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान में देशनोक पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान स्मैक,गांजा और अवैध हथियार के साथ कैंपर मेंं सवार तीन अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया। एसएचओं देशनोक रूपाराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध नजर आई कैंपर गाड़ी को रोका तो उसमें सवार तीन युवक घबरा गये,संदेह होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से १४ ग्राम स्मैक,४८ ग्राम गांजा,एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हो गये। गिरफ्त में आये बदमाशों में मालाणी बास पलाना निवासी भैराराम पुत्र श्रीराम डूडी,बांधनू निवासी राजराम पुत्र बजरंग लाल और पलाना निवासी मनोज सियाग पुत्र स्व.भंवरलाल शामिल है। एसएचओं ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।