
बिरला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय फिस्पो कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ
पिलानी . बिरला पब्लिक स्कूल के विजय सभागार हाल में प्रातः 9:00 बजे से तीन दिवसीय बिट्स पिलानी एवं बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय फिस्पो कार्यक्रम (फिजिक्स इन स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट) का शुभारंभ हुआ l कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर, अति विशिष्ट सेवा मेडल , निदेशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुधीर कुमार बराई ,निदेशक, बिट्स पिलानी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ साथ ही साथ गणेश स्तुति की भी प्रस्तुति हुई l ध्वज समारोह के बाद कैप्टन ( इंडियन नेवी, अवकाश प्राप्त ) अलोकेश सेन , चीफ एग्जीक्यूटिव, बिरला पब्लिक स्कूल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं फिस्पो का परिचय दिया l तदुपरांत विशिष्ट अतिथि निदेशक बिट्स पिलानी का उद्बोधन हुआ l इसके बाद बिरला पब्लिक स्कूल के कनिष्ठ विभाग के छात्रों द्वारा एक नृत्य की प्रस्तुति दी गई l मुख्य अतिथि निदेशक बीटी पिलानी के उद्बोधन के बाद आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया l तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉक्टर शमशेर सिंह जंग बहादुर विशेषज्ञ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स का अभिभाषण हुआ l अल्पाहार के बाद विजय सभागार में विशेषज्ञ वक्ता डॉक्टर एम. एस दासगुप्ता का वक्तव्य हुआ l विभिन्न आयोजन स्थलों में फुटबॉल, वॉलीबॉल ,तैराकी , क्रिकेट आदि खेलो की सैद्धांतिक परिचर्चा हुई l अपराहन भोजन के उपरांत विजय सभागार में विशेषज्ञ वक्ता डॉ कमलेश तिवारी का वक्तव्य हुआ , फिर अलग-अलग आयोजन स्थलों पर विभिन्न खेलों की सैद्धांतिक परिचर्चा हुई , तदुपरांत खेल के मैदान में मैदानों में जाकर प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया l इस आयोजन के संयोजक से मनोरंजन कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खेलों में छिपे भौतिकी के सिद्धांतों को आनंद पूर्ण ढंग से सीखना है l यह एक अंतः शास्त्रीय परियोजना है, जो फिजिक्स और स्पोर्ट्स को जोड़ती है l उन्होंने बताया के यह आयोजन तीन दिवसीय है इसमें मॉडर्न स्कूल बाराखंबा ,नई दिल्ली , राम रतन विद्या मंदिर, मुंबई , स्टेप बाय स्टेप स्कूल, नोएडा , डेली कॉलेज, इंदौर , सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर , बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी, बिरला स्कूल पिलानी एवं बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी ने भाग लिया प्रत्येक विद्यालय के 44 छात्र प्रतिनिधि इसमें सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह के बाद विशेषज्ञ वक्ताओं के वक्तव्य होंगे और विभिन्न खेलों के सैद्धांतिक परिचर्चा एवं प्रायोगिक प्रदर्शन भी किए जाएंगे l दूसरे दिन के सारे कार्यक्रम बिट्स पिलानी में होंगे एवं तृतीय दिवस भी सैद्धांतिक परिचर्चा के साथ-साथ विभिन्न आयोजन स्थलों में संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l उद्घाटन समारोह का संचालन संकल्प अरोड़ा, आरव भटनागर, आर्यन अग्रवाल और अमृतानंद ने किया l उद्घाटन समारोह में डॉक्टर एम कस्तूरी, प्रिंसिपल, बिरला बालिका विद्यापीठ , धीरेंद्र सिंह , प्रिंसिपल बिरला स्कूल पिलानी , एस.के बराल , हेड मास्टर बीपीएस पिलानी, हेडमास्टर जूनियर सेक्शन, मीनाक्षी गौड़ ,बरसर महेश चंद पांडे , विद्यालय के सारे शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित थे उपस्थित रहे l