 
                        
        मारोठ में तीन दिवसीय रात्रिकालीन शिव मेला 27 से
मारोठ। कंस्बे में सनातन धर्म कला मंडल मारोठ की ओर से आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मेले का आयोजन 27 सितंबर को गणेश पूजन व झंडारोहण के साथ शुरू होगा मंडल सरंक्षक व मेले के आयोजक पवन कुमार सुनील कुमार धुत ने बताया कि तीन दिवसीय रात्रि कालीन मेले में 27 सितंबर को शाम 5 बजे गोपीनाथजी मंदिर से भगवान शंकर की सवारी हाथी पर विराजमान होकर बैंडबाजों के साथ में भजन कीर्तन करती हुई मेला परिसर में पहुंचेगी वहीं 28 की रात्रि को दिल्ली के कृष्णा तिलकधारी पार्टी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी एवं दो दिन भगवान का रुद्रामहाभिषेक किया जाएगा एवं मुख्य मेला 29 सितंबर को रात्रि में आयोजित किया जाएगा जिसमें जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा शानदार सजीव झांकियो का प्रदर्शन एवं भगवान की सवारी विभिन्न प्रकार की झांकियो का प्रदर्शन करती हुई बैंडबाजों भजन कीर्तन और घोड़ी के नृत्य के साथ विभिन्न मुख्य मार्गो से गोपीनाथ जी के मंदिर पहुंचेगी।
 
                                                                        
                                                                    