Dark Mode
तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू

तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू

सावर। सावर क्षेत्र के ग्राम गुलगांव में चंद्रवंशी कहार समाज की ओर से नवनिर्मित श्रीचारभुजानाथ मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुए। तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू होने पर शनिवार को ग्राम गुलगांव के श्री चामुंडा माता मंदिर चौक से मय गाजे-बाजे के शोभायात्रा रवाना हुई। जो बस स्टैंड, जैन मोहल्ला, माली मोहल्ला, सदर बाजार, कहार बस्ती सहित गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा वापस कार्यक्रम स्थल मंदिर चौक पर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती साथ चल रही थी तथा जुलुस में युवक-युवतियां बैंडों की धुन पर नाचते-गाते थिरकते रहे। जुलूस के दौरान समाज के लोग ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। मंदिर चौक पर आयोजित हवन व यज्ञ में अनेक जोड़ों ने आहुति देकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के तहत रविवार को मंदिर में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों का जुलूस निकलेगा। जुलूस में अखाड़ेबाज हैरत अंग्रेज करतब दिखाएंगे। हवन व यज्ञ में अनेक जोड़े आहुति प्रदान करेंगे तथा रात को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। वही तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुरू होने पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर पर शामिल हुए पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से पुण्य की प्राप्ति होती है तथा आपसी भाईचारा व प्रेम व्यवहार की भावना को बढ़ावा मिलता हैं। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए शिक्षा को बढ़ावा दें। गौतम ने कहार समाज के मन्दिर के विकास के लिए सहायता भेंट की। कार्यक्रम में पहुंचने पर सुरेश कहार, हनुमान कहार, शैतान कहार, सीताराम कहार, जयकिशन कहार, सत्यनारायण चंदेरिया, रामलाल कहार, ओमप्रकाश कहार सहित अनेक समाज के लोगों ने गौतम का माल्यार्पण कर व साफा बंधवा कर स्वागत किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!