Dark Mode
मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गईं।कांगलेई यावोल कन्ना लुप (एसओआरईपीए) के एक उग्रवादी की पहचान ओइनम रबीचंद्र सिंह (33) के रूप में हुई है और वह सॉवोमबुंग इलाके में पकड़ा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को एंड्रो थाना क्षेत्र के नगारियान याइरीपोक रोड से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर जबरन वसूली करने और हथियार, गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था।

इसके अलावा, कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्लूजी) के एक उग्रवादी मोहम्मद इसराक खान को कैरांग गांव से गिरफ्तार किया गया।इंफाल पूर्व और चुराचांदपुर जिलों में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्वी जिले के पुखाओ अहाल्लूप क्षेत्र में तीन मैगजीन के साथ एक 9 एमएम एसएमजी, एक डबल बैरल बंदूक, मैगजीन में तीन कारतूसों से भरी एक .32 पिस्तौल, चार हथगोले, 10 डेटोनेटर, दो एमके12टी विस्फोटक, एक रेडियो सेट और एक माइक्रोफोन जब्त किया गया।चुराचांदपुर जिले के सिडेन बॉवेल इलाके से बृहस्पतिवार को एक .22 राइफल, एक खाली मैगजीन, एक सिंगल बैरल बंदूक और दो देशी मोर्टार (पोम्पी) जब्त किए गए। सुरक्षा बलों ने बुधवार को थौबल जिले में चंद्रखोंग की तलहटी के पास दो बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!