जेईई मेंस में पोल स्टार के तीन विद्यार्थियों का चयन
डीडवाना. जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में पोल स्टार द स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। इन विद्यार्थियों में मंयक बेरवाल पुत्र रूपेश बेरवाल ने 96.21 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया मेरिट में 1485 वां स्थान, कार्तिक पसारी पुत्र राजेन्द्र पसारी ने 99.40 प्रतिशत अंक व वंशिका भारूका पुत्री मनीष भारूका ने 93.68 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशक पंकज सैनी ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में हमेशा की तरह अपनी योग्यता का परिचय देते हैं। प्राचार्या श्रीमती शशि शेखावत ने बताया कि विद्यार्थियों का स्कूल प्रांगण में स्वागत किया गया।