Dark Mode
जयपुर में खुला टिस्टाबेने का नया कॉर्पोरेट ऑफिस 

जयपुर में खुला टिस्टाबेने का नया कॉर्पोरेट ऑफिस 

जयपुर। गुलाबी नगरी से निकला अनोखे डिज़ाइन्स वाले फैशन अपैरल, होम एंड लिविंग और ज्वेलरी ब्रांड टिस्टाबेने ने नए कॉर्पोरेट ऑफिस का रविवार को उद्घाटन हुआ। अपने आकर्षक डिज़ाइनर प्रोडक्ट्स और बेहतर क्वालिटी कारण टिस्टाबेने ने बहुत कम समय में लोगों, खासकर युवाओं के बीच अपनी एक लोकप्रिय छवि बना ली है। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद दरड़ा ने बताया कि ब्रांड के तेजी से हो रहे एक्सपेंशन के चलते नए कॉर्पोरेट ऑफिस में शिफ्ट किया गया। गौरतलब है कि जयपुर से निकला यह ब्रांड अब पूरे देश में अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से लोगों के बीच ला रहा है। राजस्थान के अलावा टिस्टाबेने के स्टोर्स मुंबई, बैंगलोर, हरियाणा और दिल्ली में 9 स्टोर हैं। स्टोर में ग्राहक आकर्ष डिज़ाइन वाले मेन एंड वीमेन अपैरल, ज्वेलरी और होम मेकर आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं।

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!