 
                        
        तंबाकू सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक , डॉ चौधरी
भोपालगढ़ ।  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य भर में तंबाकू निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ दिलीप सिंह चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर निदेशालय व जोधपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में तंबाकू मुक्त राजस्थान के तहत सप्ताह भर में विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में बढ़ती नशे की लत रोकना है ताकि तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर रोगों से बच सके। डॉ चौधरी ने बताया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तर पर पंचायती राज प्रतिनिधियों की कार्यशाला भी की जाएगी, जिससे तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत विषय पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किए जाएंगे।इससे पहले सीएचसी,पीएचसी, उपकेंद्र, एचडब्ल्यूसी केंद्रों पर जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही है ,जिसमे तंबाकू से होने से दुष्प्रभावों से आमजन को जानकारी देकर तंबाकू छोड़ने की अपील की जा रही है। डॉ चौधरी ने बताया कि इस कार्य योजना में उपखंड प्रशासन, पंचायती राज शिक्षा विभाग महिला एवम बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों का सहारा लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कोर्ट के अधिनियम का उल्लंघन करने पर चालान की कार्यवाही भी की जा रही है।इस अवसर पर पीएमओ डॉ लोकेंद्र चौधरी ,बीपीएम श्याम सुंदर शर्मा,कनिष्ठ सहायक रामप्रकाश ,जितेंद्र,सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुलेमान चिस्ती,नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप शर्मा,असिस्टेंट प्रोग्रामर लवनीत निर्वाण,बीएनओ नंदकिशोर आढ़ा सहित अन्य स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
     
                                                                        
                                                                    