Dark Mode
‘टोंक पुलिस आपके साथ, आपका मोबाईल आपके हाथ’’ कार्यक्रम आयोजित

‘टोंक पुलिस आपके साथ, आपका मोबाईल आपके हाथ’’ कार्यक्रम आयोजित

पुलिस ने मालिकों को लौटाये गुमशुदा 23 लाख के 160 मोबाईल  


टोंक । पुलिस लाईन सभागार में ‘‘टोंक पुलिस आपके साथ, आपका मोबाईल आपके हाथ’’ कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें 160 गुमे हुए मोबाईल बरामद कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके मालिकों को सौंपे गये। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा साईबर सेल को गुमशुदा मोबाईलों को तलाशने के लिए दिये गये निर्देशों के उपरांत 160 गुमशुदा मोबाईलों को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा गया, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रू. बताई जा रही है। साईबर सेल के हैड कानि. सुरेश चावला ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर गुमशुदा मोबाईलों की एक्टिवेशन डिटेल प्राप्त की गई, जिसमें गुमशुदा जो मोबाईल एक्टिव मिले, उन्हें बरामद करने के लिए सम्बन्धित थाना स्तर पर एक विशेष टीम बनाकर मोबाईल बरामद किये गये, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादियों को लोटाये गये, अपना गुमा हुआ मोबाईल पाकर परिवादियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते टोंक पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर टोंक पुलिस के जिन जवानों ने अथक प्रयास एवं मेहनत की है, उन्हें केस रिवार्ड मय प्रशंसा पत्र प्रदान करने की पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने घोषणा की है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल टोंक श्रीमती गीता, साईबर सैल के प्रभारी डीएसपी खलील अहमद, डीएसपी अंजना नोगिया, आरआई कुसुमलता मीणा, महिला पुलिस थानाधिकारी नरेश कंवर आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व देवली थाने में तैनात कानि. हंसराज जाट की आकस्मिक मौत होने पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!