अजमेर मण्डल पर ट्रैक फेन्सिंग का काम शुरू,
रेलवे ट्रैक पर पशुओं के साथ आम लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रेल प्रशासन ने कमर कस ली है। अजमेर मण्डल में ट्रैक के पास अब बम्बू और बल्ली की बाड़ भी लगाई जाएगी। रेल प्रशासन ने अजमेर मण्डल पर संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां अधिक संख्या में जानवर ट्रैक पर आ जाते हैं। पशुओं के ट्रेन से टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए अजमेर मण्डल मे सर्वप्रथम मारवाड़ ज- पालनपुर खंड पर 56 किलोमीटर लंबाई के रेलमार्ग पर बम्बू और बल्ली लगाकर फेन्सिंग की जाएगी। ज्वाला कन्स्ट्रक्शन व आरती कन्स्ट्रक्शन को इस कार्य हेतु हेतु टेन्डर भी कर दिया गया है और कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।
मिशन रफ्तार के तहत देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। अजमेर –पालनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हाल ही में जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन प्रारंभ हुआ है जो की अजमेर मण्डल के इसी मारवाड़ जं –पालनपुर खंड से होकर गुजरती है। अतः इस खंड पर बम्बू और बल्ली की फेन्सिंग से निर्बाध ट्रेन संचालन मे सहायता मिलेगी और पशुधन की हानि भी नहीं होगी।
वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर बिपिन सिंह ने पशुपालकों से अपील की है की वे अपने पशुओं को खुले ट्रैक पर ना छोड़ें। इसी तरह कई स्थानों पर स्थानीय लोग भी पटरी पर या उसके आसपास कचरा फेंकते हैं जिससे जानवर वहां भोजन की खोज में पहुंच जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। जिससे ना केवल पशुधन की हानि होती है अपितु ट्रेन के पटरी से उतरने की संभावना भी रहती है औ ट्रेन संचालन मे बाधा उत्पन्न होती है।
मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किए जा रहे फेंसिंग के इस कार्य की सराहना की है और कहा है की पशुओं व आमजन का बहुमूल्य जीवन बचाने और निर्बाध रेल संचालन हेतु किए जा रहे इस कार्य से सभी को लाभ होगा और ट्रेन संचालन व जन व पशुधन हानि को बचाने मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा |
*भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी*
रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर दिनांक 11.07.2023 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी दिनांक 12.07.2023 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09656, उधमपुर-उदयपुर दिनांक 12.07.2023 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09655, उदयपुर- उधमपुर दिनांक 11.07.2023 को रद्द रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला-पानीपत-दिल्ली होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।