आरोपी सहित चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
धौलपुर। सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध खनन के मामले में निहालगंज थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। मध्यप्रदेश के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली राजाखेड़ा बायपास से ओंडेला रोड की ओर आ रही है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के साथ पुलिस की एक टीम ने गोविंद पब्लिक स्कूल के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने राजाखेड़ा बायपास की ओर से आते बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। बजरी लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर ने अपना नाम सोनेराम नाई (45) पुत्र पन्नालाल निवासी जैतपुर जिला मुरैना मध्य प्रदेश बताया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी होने पर पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस बजरी परिवहन को लेकर पूछताछ कर रही है।