नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आरंभ
टोंक ।चंद्र प्रभु जैन नसीया पुरानी टोंक में नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख ने कहा कि टोंक जिले के लिए नव-नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को 15 दिवसीय जिला स्तरीय आधारभूत प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि ग्राम विकास अधिकारीगणों को अपने पदीय कर्तव्यों के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के निष्पादन, विभागीय समन्वय, सामान्य एवं वित्तीय लेखा नियम एवं महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधान, विभिन्न योजनाओं की मॉनिटरिंग तथा निर्माण कार्यों के निष्पादन किए जाने हेतु प्रक्रिया आदि के बारे में मूलभूत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। ग्राम विकास अधिकारी का पद ग्रामीण जनता को राहत पहुंचाने में एक अहम पद होता है। मैं चाहूंगी कि आप अपने कर्तव्यों को ईमानदारी के साथ पूरा करें । हम सबको मिलकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की योजनाओं में राज्य में टोंक जिले को प्रथम पायदान पर लाना है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत एक स्थानीय सरकार होती है । ग्राम विकास अधिकारी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर राजकीय कार्य में आने वाली सभी शंकाओं का समाधान करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद देशलदान ने कहा कि उच्च अधिकारी जो भी निर्देश देते हैं, उसकी पालना ग्राम विकास अधिकारियों को करनी होती है, समस्त ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में सभी बातों को समझें । इस प्रशिक्षण शिविर में 98 ग्राम विकास अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद लेखाधिकारी रामकरण चंदेल, सहायक लेखा अधिकारी बुद्धि प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।