Dark Mode
मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

टोंक। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 से 18 अक्टूबर तक प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 5 हजार 820 है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने प्रशिक्षण स्थलों का समय-समय पर अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों वार्तालाप की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव संबंधी जानकारिया दी जा रही है। उप-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि जिन कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए आदेश जारी किये गए है और प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है व कार्मिक 17, 18 एवं 20 अक्टूबर को होने वाले प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उप-जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण
उप-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सोमवार को प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मतदान अधिकारियों से चुनावी प्रक्रिया के सवाल-जवाब कर विस्तार से चर्चा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किए गए नवीन परिवर्तनों से अवगत करवाया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के सफल आयोजन के लिए मतदान अधिकारी (पीओ-2, पीओ-3) का प्रथम प्रशिक्षण 16 से 18 अक्टूबर तक कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी भू-प्रबंध एवं राजस्व अपीलीय अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा व सहायक कलेक्टर सरिता मलहोत्रा की नेतृत्व में चार सत्र में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया जा रहा है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक कपिल शर्मा को ईवीएम मशीन की सफलता पूर्वक संचालित करने की प्रक्रिया को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके। प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व विधानसभा स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर्स ने माकपॉल प्रक्रिया, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय के कार्यों बारे में विस्तार से समझाते हुए ईवीएम मशीन के सफल संचालन का सैद्धांतिक व व्यावहारिक दृष्टि से प्रशिक्षण दिया। प्रथम दिवस प्रशिक्षण के दौरान पीओ-2, व 50, पीओ-3 249 एसडीएम कार्यालय से तहसीलदार रामधन गुर्जर, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, वीडियो संजय शर्मा, कार्यालय शाखा प्रभारी रामेश्वर चौधरी, कनिष्ठ सहायक राजेंद्र चौधरी, नीरज एवं शक्ति सिंह मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!