सेतकोलू में वन धन विकास केंद्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समाप्त
छीपाबड़ौद . छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र मुख्यालय के ग्राम पंचायत सेतकोलू में राजीविका द्वारा संचालित प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ, प्रशिक्षण कार्यक्रम में 102 महिलाओं ने 3 बैच में भाग लिया । इस दौरान सेतकोलू पंचायत से सरपंच मधु मीणा वीडीओ ऋषिराज राज मीणा व वार्ड पंच उपस्थित रहे एवं राजिविका विभाग से डी. टी. ई. चैतन्य शर्मा छीपाबड़ौद से बीपीएम दिनेश सोनी, वन धन मैनेजर कविता नागर वन धन सखी नूतन मीणा उपस्थित रहे । महिलाओ को मास्टर ट्रेनर अजय नागर रचना, पवन नागर, प्रदीप मालव, लालचंद्र गायत्री भील द्वारा सरसों एवं आम चना से प्रोडक्ट सरसों तेल का लहसुन अचार आम का अचार अमचूर बेसन बेसन से पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।